दुनिया की सबसे महंगी करेंसी जिनके आगे डॉलर भी है फ़ैल, रुपया तो आसपास भी नहीं
ये सवाल काफी अहम् है की किस देश की करेंसी यानी मुद्रा सबसे ज्यादा महंगी होगी? और आपको बता दें की इस सवाल के उत्तर में अधिकतर लोग सबसे ताकतवर मुल्क का ही नाम लेते है जैसे की अमेरिका। पर आपको बता दें की ये उत्तर गलत है क्योंकि भले ही अमेरिका एक आर्थिक महाशक्ति और दुनिया की सुपर पावर है पर इस देश से अधिक ताकवर अर्थव्यस्था दुनिया के कई देशों में मौजूद है। आईये नजर डालते है इन मुद्राओं पर की कीमत में डॉलर को पछाड़ती है।
ये सवाल काफी अहम् है की किस देश की करेंसी यानी मुद्रा सबसे ज्यादा महंगी होगी? और आपको बता दें की इस सवाल के उत्तर में अधिकतर लोग सबसे ताकतवर मुल्क का ही नाम लेते है जैसे की अमेरिका। पर आपको बता दें की ये उत्तर गलत है क्योंकि भले ही अमेरिका एक आर्थिक महाशक्ति और दुनिया की सुपर पावर है पर इस देश से अधिक ताकवर अर्थव्यस्था दुनिया के कई देशों में मौजूद है। आईये नजर डालते है इन मुद्राओं पर की कीमत में डॉलर को पछाड़ती है।
कुवैत
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता हैं कुवैत का। जी हां..आपको बता दे दुनिया में सबसे महंगी मुद्रा कुवैत की दीनार हैं। एक दीनार जहाँ 3.30 डॉलर के बराबर होती है वही भारतीय मुद्रा से इसकी तुलना करे तो एक दीनार 239.34 रूपये होती हैं।
बहरीन
बहरीन दीनार को दुनिया की दूसरी सबसे महंगी मुद्रा का दर्जा प्राप्त हैं। जहाँ एक बहरीन दीनार 2.66 अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं वही भारतीय रुपये में देखे तो एक बहरीन दीनार 192.63 रूपये के बराबर हैं।
ओमान
तीसरे नंबर आता हैं ओमान का रियाल। जी हाँ…जहाँ एक रियाल $2.60 के बराबर होता हैं वही इसकी भारतीय मुद्रा से तुलना करने पर एक रियाल 188.38 के बराबर होता हैं।
ब्रिटैन
यूके(यूनाइटिड किंगडम) की मुद्रा पाउंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता हैं। बता दे, एक पाउंड 1.31 अमेरिकी डॉलर के बराबर होता हैं वही भारत में इसकी कीमत 96 रुपए प्रति पाउंड हैं।
यूरोप
यूरोप की मुद्रा यूरो हैं। एक यूरो $1.17 अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं वही भारतीय रूपये से इसकी तुलना करने पर एक यूरो 84.93 रूपये का होता हैं।
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड की मुद्रा की बात करे तो एक स्विस फ्रैंक 1.04 अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं वही भारतीय रूपये से इसकी तुलना करने पर एक स्विस फ्रैंक 76 रूपये हो जाता हैं।
No comments:
Post a Comment